पटना, 10 अक्टूबर . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने गुरुवार को मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि उनके निधन से पूरा देश दुखित है.
ललन सिंह ने कहा, “रतन टाटा का निधन एक दुखद घटना है. उन्होंने इस देश के औद्योगिक विकास में अमूल्य योगदान दिया था. उन्होंने भारतीय औद्योगिक जगत को नई दिशा दी. आज उनके निधन से देश ने एक मशहूर उद्योगपति खो दिया है.”
बता दें कि रतन टाटा ने बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वो लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसे देखते हुए उन्हें बीते दिनों अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. रतन टाटा का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. औद्योगिक क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में कई प्रतिमान गढ़े हैं. टाटा ग्रुप को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में रतन टाटा ने अहम भूमिका निभाई. औद्योगिक क्षेत्र के अलावा वो सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे.
रतन टाटा के शव को पोर्टेबल कोल्ड स्टोरेज शवालय में रखने की व्यवस्था की गई है. शाम चार बजे तक नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में लोग उनके पार्थिव शरीर का दर्शन कर सकेंगे.
सोमवार को रतन टाटा का स्वास्थ्य खराब होने की खबर सामने आई थी. इसके बाद उनके सोशल मीडिया एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया था. जिसमें कहा गया था, “मेरे लिए चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद! मैं बिल्कुल ठीक हूं. चिंता की कोई बात नहीं, मैं बढ़ती उम्र से जुड़ी बीमारियों की रूटीन जांच के लिए अस्पताल आया हूं. ”
रतन टाटा 86 साल के थे. 28 दिसंबर 1937 को उनका जन्म हुआ था. वे साल 1991 से 2012 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे.
–
एसएचके/जीकेटी