छावा जैसी फिल्म बनाई गई ये अच्छी बात : कृष्णा हेगड़े

मुंबई, 27 जनवरी . शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने फिल्म ‘छावा’ की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह अच्छा है जो ‘छावा’ जैसी मूवी बन रही है. ये छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता, साहस और पराक्रम से जुड़े प्रसंगों को दुनिया के सामने पेश करती है.

उन्होंने कहा, “हमें उनकी अमर गाथा को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना है. फिल्म बनाने वाले यह ध्यान रखते हैं कि किसी भी प्रकार से इनकी वीरता, पराक्रम या इतिहास को गलत तरीके से न दिखाया जाए. ऐसा कुछ नहीं दिखाया जाता, जिससे इनकी छवि को ठेस पहुंचे.”

उन्होंने फिल्ममेकर्स की तारीफ करते हुए कहा, “आजकल छत्रपति संभाजी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज और तानाजी जैसे महान व्यक्तियों पर अच्छी फिल्में बन रही हैं और इससे उनकी कहानियां पूरी दुनिया तक पहुंच रही हैं.”

बता दें कि फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इससे पहले इस फिल्म से जुड़े एक डांस सीन को लेकर मराठा समुदाय ने आपत्ति जताई थी, जिसे अब हटा लिया गया है.

इस फिल्म को लेकर विवाद ट्रेलर आउट होने के बाद काफी बढ़ा था. इसके ट्रेलर में मुख्य किरदार ‘लेजिम’ संग नृत्य करते दिखे थे. इस क्लिप में विक्की कौशल और रश्मिका ‘लेजिम’ के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे थे.

मराठा समुदाय के लोगों का कहना था कि ऐसा करके ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिसे हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं.

‘लेजिम’ एक इंस्ट्रूमेंट है, जो महाराष्ट्र की सांस्कृतिक परंपरा का अहम हिस्सा माना जाता है.

विक्की कौशल लीड रोल में हैं. वो छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे, जबकि रश्मिका महारानी येसुबाई के रोल में दिखेंगी.

मराठा समुदाय ने फिल्म को लेकर पुणे के ऐतिहासिक महल में विरोध दर्ज कराया था. लोगों का कहना था कि फिल्म के जरिए छत्रपति संभाजी महाराज की गरिमा को कम करने का प्रयास किया गया है.

एसएचके/केआर