
शिल्पा शेट्टी अपने पूरे परिवार के साथ होलिका दहन मनाया और अब इस मौके का वीडियो भी उन्होंने फैन्स से शेयर किया है. शिल्पा शेट्टी हर फेस्टिवल को धूमधाम से इंजॉय करती हैं और सोशल मीडिया पर वीडियोज़ भी पोस्ट किया करती हैं. होली 2023 के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने अपने बच्चों और मां के साथ होलिका दहन किया और इस मौके पर हाथ जोड़कर प्रार्थना भी करती दिखीं, जिन्हें उनके बच्चे भी फॉलो करते नजर आए. हालांकि, इस वीडियो को देखकर लोग काफी नाराज भी होते दिख रहे हैं.
Shilpa Shetty Holika Dahan: बता दें कि देश भर के कई जगहों पर सोमवार की रात होलिका दहन का आयोजन हुआ. Shilpa Shetty ने भी अपने घर के कैम्पस में होलिका दहन किया और इससे जुड़े रिचुअल्स फॉलो करती दिखीं. मान्यता है कि होलिका दहन लाइफ से नेगेटिविटी और बुराई को खत्म करने का त्योहार है. लेकिन इस वीडियो में लोगों को कुछ ऐसा दिख गया कि वो जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं.
लोगों ने की आलोचना- कभी भी बांस नहीं जलाया जाता
होलिका दहन पर लकड़ियां खासकर अक्सर लोग एरंड और गूलर के पेड़ की लकड़ियां और गाय के गोबर से बने उपले का भी इस्तेमाल करते हैं. इन्हें लोग शुभ मानते हैं. इस वीडियो ंमें शिल्पा ने अपने घर के अंदर जो होलिका दहन किया है उसमें बांस नजर आ रहा है और लोग इसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- हिंदु धर्म में बांस जलावा वर्जित है. एक ने कहा- कभी भी बांस नहीं जलाया जाता. एक और यूजर ने कहा- आपको शायद ये ज्ञात नहीं कि हिन्दू धर्म मे बांस कभी जलाया नहीं जाता. कृपा करके जानकारी रखें. हर किसी ने अपने कॉमेंट में यही कहा है- बांस की लकड़ी को नहीं जलाते हैं.
शिल्पा ने की बेटी शमिशा को गोद में लेकर होलिका दहन की पूजा
शिल्पा शेट्टी के साथ इस होलिका दहन के वीडियो में उनके बच्चे भी साथ नजर आ रहे हैं. पहले तो शिल्पा अपने बेटी शमिशा को गोद में लेकर होलिका दहन के रिचुअल्स करती दिख रही हैं. इसके बाद पूरे परिवार के साथ वह हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हैं और फिर अग्नि की परिक्रमा करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में दोनों बच्चों और शिल्पा के अलावा राज कुंद्रा और एक्ट्रेस की मां भी दिख रही हैं.
‘होलिका दहन, हम छोटी-छोटी चिट्ठियां बनाते हैं’
इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा है, ‘होलिका दहन, हम छोटी-छोटी चिट्ठियां बनाते हैं और अपने सभी नेगेटिव फीलिंग्स, विचारों को लिखते हैं और इसे लव और लाइट के रूप में ब्रह्मांड में जाने देते हैं. ये वो रस्म है जिसे हम हर साल होलिका दहन पर करते हैं. ये वो त्योहार है जो हमें विश्वास और भक्ति की याद दिलाता है कि भगवान हमेशा आपके साथ हैं, आपकी रक्षा करते हैं और आप हमेशा नेगेटिविटी को जलाकर राख कर देते हैं. अपने जीवन को पॉजिटिविटी और प्रेम के रंगों से भर देते हैं. ये होली आपके और आपके अपनों के लिए खुशी, समृद्धि और अच्छा हेल्थ लाए, होली की शुभकामनाएं आप सभी को.’