यह छठ पूजा उतनी ही भव्य होगी जितनी भव्य इस साल की दीपावली थी: मनजिंदर सिंह सिरसा

New Delhi, 22 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन और Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली Government ने छठ पूजा 2025 को भव्य, स्वच्छ और सुरक्षित रूप से मनाने के लिए पूरे शहर में व्यापक सफाई एवं छठ पूजा तैयारी अभियान शुरू किया है.

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने Wednesday को आईटीओ छठ घाट का दौरा कर सफाई एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने स्वयं फावड़ा उठाकर घाट के एक हिस्से की सफाई कर Government की सेवा भावना का परिचय दिया.

उन्होंने कहा, “यह सफाई अभियान केवल यमुना घाटों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे दिल्ली के अंदर चल रहा है. जहां-जहां छठ पूजा के आयोजन हैं, वहां भव्य इंतजाम किए गए हैं और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता खुद उनकी मॉनिटरिंग कर रही हैं.”

उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर सफाई, सुरक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भव्य आयोजन की तैयारी पूरी लगन से की जा रही है. सिरसा ने कहा, “यह छठ पूजा उतनी ही भव्य होगी जितनी भव्य इस बार की दीपावली थी. 27 साल बाद जब दिल्ली में भाजपा की Government आई है तो दिल्लीवासियों को भी यह महसूस होना चाहिए कि यह छठ पूजा उतनी ही खूबसूरत और श्रद्धा से भरी है.”

सिरसा ने बताया कि Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली Government का हर जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता इस तैयारी में शामिल है. उन्होंने कहा, “आज सभी मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद, पार्टी के अध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष तक सड़कों पर हैं. उद्देश्य साफ है- जहां भी छठ पूजा होनी है, वहां सफाई खुद अपने हाथों से करनी है, छठ पूजा के प्रति अपने आप को समर्पित करना है.”

दिल्ली Government ने सभी निर्धारित छठ पूजा स्थलों पर सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है ताकि श्रद्धालु इस पर्व को शांति, स्वच्छता और श्रद्धा के साथ मना सकें. सिरसा ने कहा, “यह सफाई अभियान दिल्ली Government का संकल्प है- छठ मैया की पूजा में स्वयं को भावना और भव्यता के साथ समर्पित करने का.” उन्होंने कहा कि Government का यह संकल्प है कि छठ पर्व को पूरी भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया जाए.

डीकेपी/