शी चिनफिंग के ‘पसंदीदा प्राचीन उद्धरण’ का तीसरा अंक ब्राजील में प्रसारित

बीजिंग, 21 नवंबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ब्राजील यात्रा के उपलक्ष्य में चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा बनाए गए शी चिनफिंग के पसंदीदा प्राचीन उद्धरण के तीसरे अंक (पुर्तगाली संस्करण) का प्रसारण समारोह 20 नवंबर को ब्रासिलिया में आयोजित हुआ. ब्राजीली उप राष्ट्रपति गेराल्डो एल्कमिन ने इसमें भाग लेकर भाषण दिया. ब्राजील के विभिन्न जगतों के दो सौ से अधिक मेहमान इसमें उपस्थित हुए.

शी चिनफिंग के पसंदीदा प्राचीन उद्धरण का तीसरा अंक (पुर्तगाली संस्करण) मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय, सांस्कृतिक पंरपरा की सुरक्षा व सृजन, जैव विविधता के संरक्षण, सभ्यताओं के आदान-प्रदान व पारस्परिक सीख आदि मुख्य विषयों पर फोकस रखता है, जिसने राष्ट्रपति शी की असाधारण राजनीतिक बुद्धिमत्ता, गहरा सांस्कृतिक ज्ञान, व्यापक वृहद ऐतिहासिक दर्शन व विश्व दर्शन प्रतिबिंबित किया और दर्शकों को चीनी आधुनिकीकरण का सांस्कृतिक आधार दिखाया.

उपराष्ट्रपति एल्कमिन ने ब्राजीली मीडिया को इस कार्यक्रम के प्रसारण के लिए बधाई दी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस कार्यक्रम के प्रसारण से ब्राजीली जनता राष्ट्रपति शी की राष्ट्र-शासन अवधारणा के बारे में बेहतर ढंग से समझेगी और चीनी संस्कृति में निहित गहरी बुद्धिमत्ता और नए युग में चीन के विकास की जीवंत शक्ति महसूस करेगी.

सीएमजी अध्यक्ष शन हाईश्योंग ने कहा कि इस कार्यक्रम ने जीवंत रूप से चीनी संस्कृति और नए युग में चीन के विकास के दृष्टिकोण दिखाए हैं, जो ब्राजीली जनता के लिए राष्ट्रपति शी की राष्ट्र-शासन की बुद्धिमत्ता, जन केंद्रित भावना और चीनी संस्कृति व चीनी भावना समझने के लिए एक वैचारिक खिड़की खोलेगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/