जम्मू डिवीजन में एक दिन में तीसरी मुठभेड़, गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल

जम्मू, 12 जून . जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार शाम को एक और मुठभेड़ में आतंकियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. यह जिले में दूसरी और जम्मू डिवीजन में दिन में तीसरी मुठभेड़ है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों ने डोडा के भलेसा क्षेत्र के गंडोह गांव में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक चौकी पर फायरिंग की.

एक सूत्र ने बताया, “आतंकवादियों की शुरुआती गोलीबारी में एसओजी का एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है.”

इससे पहले कठुआ जिले के हीरानगर इलाके के सैदा सोहल गांव में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था. हालांकि, सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था.

सुरक्षाबलों ने मंगलवार शाम को इस इलाके में आतंकवादियों ने फायरिंग की थी. इसकी सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने गांव को घेरने के बाद एक आतंकी को ढेर कर दिया था. जबकि, आतंकियों की फायरिंग में गोली लगने से एक ग्रामीण घायल हो गया था.

दूसरी मुठभेड़ डोडा के चतरगल्ला इलाके में हुई. आतंकवादियों ने सेना और पुलिस के संयुक्त नाका (चेकपोस्ट) पर गोलीबारी की, जिसमें पांच जवान और एक एसपीओ घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो अभी भी जारी है.

एफजेड/