‘मानव सभ्यता के नए स्वरूप का विश्व महत्व’ शीर्षक थिंक टैंक रिपोर्ट जारी

बीजिंग, 13 नवंबर . ‘ग्लोबल साउथ’ मीडिया और थिंक टैंक फोरम 11 और 12 नवंबर को ब्राज़ील के साओ पाओलो में आयोजित हुआ. फोरम के दौरान ‘मानव सभ्यता के नए स्वरूप का विश्व महत्व’ शीर्षक थिंक टैंक रिपोर्ट जारी की गई. रिपोर्ट में चीनी शैली के आधुनिकीकरण से मानव सभ्यता का नया स्वरूप बनाने के विषय पर मानव सभ्यता के विकास में मौजूद सामान्य चुनौतियों का विश्लेषण किया गया.

रिपोर्ट में बताया गया कि चीनी शैली का आधुनिकीकरण कैसे मानव सभ्यता का नया स्वरूप बनाता है. इससे चीनी शैली के आधुनिकीकरण से मानव सभ्यता का नया स्वरूप बनाने में चीन का प्रस्ताव दिखाया गया. यह ‘ग्लोबल साउथ’ समेत दुनिया के विभिन्न देशों को आधुनिकीकरण बढ़ाने में उपयोगी संदर्भ प्रदान करता है.

बताया जाता है कि इस रिपोर्ट के कुल तीन भाग हैं. इसमें विस्तृत मामलों और आंकड़ों से दुनिया के बारे में इन प्रश्नों के जवाब दिए गए हैं, यानी कि दुनिया का क्या हुआ, हमें क्या करना चाहिए और इंसान कहां जा रहे हैं?

मंच पर उपस्थित कई विशेषज्ञों का मानना है कि चीनी शैली के आधुनिकीकरण द्वारा निर्मित मानव सभ्यता के नए स्वरूप ने मानव सभ्यता की प्रगति के लिए चीन का प्रस्ताव प्रदान किया.

गौरतलब है कि 70 से अधिक देशों और क्षेत्रों के 170 मीडिया संस्थाओं, थिंक टैंक, सरकारी विभागों और उद्यमों के करीब 350 प्रतिनिधियों ने ‘ग्लोबल साउथ’ मीडिया और थिंक टैंक फोरम में भाग लिया.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/