Friday , 31 March 2023

विधवा ने बच्चे की शादी के लिए रखी थी रकम, ले गए चोर

राजसमंद . चारभुजा थाना अंतर्गत जनावद गांव में एक ही रात में दो घरों के ताले तोड़ चोरों ने लाखों के जेवरात व नगदी चुराने का मामला चारभुजा थाने में दर्ज हुआ. राधेश्याम पुत्र गणेशलाल पालीवाल ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह 10 मार्च को रात्रि 8 बजे टोल नाका मांडावाड़ा ड्यूटी पर गए हुए थे. पत्नी पीहर गई हुई थी. मकान के भूतल पर बुजुर्ग माता-पिता सो रहे थे. शनिवार को ड्यूटी से वह मकान पर लौटा तो देखा कि उनके कमरे के ताले टूटे हुए थे. सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था.

सांता पत्नी देवीलाल पालीवाल निवासी जनावद पड़ोस में रिश्तेदार की मृत्यु होने पर शोक में गई थी. वह वहीं सो गई. उसके स्वयं के घर पर ताला लगा हुआ था. शनिवार सुबह लोगों ने आकर बताया कि उसके घर चोरी हो गई. महिला ने चारभुजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें सोने का हार 3 तोला, टीका एक तोला का, चांदी का कंदोरा 500 ग्राम, 5000 रुपए रोकड़ चोरी होने की जानकारी दी. बेवा शांता ने बताया कि उक्त रकम बच्चे की शादी के लिए रख रखी थी. बच्चा बाहर नौकरी करता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. इधर, ग्रामीणों ने थाना अधिकारी के समक्ष आक्रोश भी जताया तथा मांग रखी कि क्षेत्र में गश्त लगाई जाए.

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …