![]()
Mumbai , 24 नवंबर . Bollywood के दिग्गज Actor धर्मेंद्र के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ ने लगभग छह दशकों तक अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. इस दुख की घड़ी में Bollywood के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो पोस्ट की और साथ ही एक भावपूर्ण संदेश भी लिखा, जिसमें उन्होंने Actor के व्यक्तित्व, उनके करियर और उनके योगदान की तारीफ की.
करण जौहर के इंस्टाग्राम पोस्ट में धर्मेंद्र की तस्वीर के साथ लिखा है, ”यह एक युग का अंत है, एक बड़े मेगास्टार, मुख्यधारा के सिनेमा में एक सच्चे हीरो की पहचान, अविश्वसनीय रूप से हैंडसम और स्क्रीन पर रहस्यमयी उपस्थिति. वह हमेशा भारतीय सिनेमा के एक सच्चे दिग्गज रहेंगे. सिनेमा के इतिहास के पन्नों में उनका नाम सदैव चमकता रहेगा. पर सबसे बढ़कर, वह एक बेहतरीन इंसान थे.”
उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा, ”हमारी इंडस्ट्री में हर कोई उनसे बेहिसाब प्यार करता था. उनके दिल में हर किसी के लिए सिर्फ प्यार और सकारात्मकता थी. उनका आशीर्वाद, अद्भुत स्नेह, इन सबकी कमी को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. आज हमारी इंडस्ट्री में एक ऐसा खालीपन है, जिसे कोई भी कभी भर नहीं सकेगा. हमेशा के लिए केवल एक ही धरम जी रहेंगे.”
धर्मेंद्र के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. धर्मेंद्र ने ‘शोला और शबनम’, ‘अनपढ़’, ‘बंदिनी’, ‘पूजा के फूल’, ‘हकीकत’, ‘फूल और पत्थर’, ‘अनुपमा’, ‘खामोशी’, ‘प्यार ही प्यार’, ‘तुम हसीन मैं जवां’, ‘सीता और गीता’, ‘यादों की बारात’ और ‘शोले’ जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया.
–
पीके/एएस