हिसार, 16 मार्च . हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने स्पष्ट किया कि सरकारी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखें और किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर न केवल अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी, बल्कि संबंधित एजेंसियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में गंगवा ने कहा कि निर्माण कार्यों की नियमित चेकिंग की जाती है, ताकि जनता के पैसे का सदुपयोग सुनिश्चित किया जा सके और कार्य सही समय पर व सही तरीके से पूरा हो.
हिसार की ऑटो मार्केट की सीवरेज व्यवस्था पर उठे सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को इस मामले को शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए गए हैं. गंगवा ने कहा कि केवल हिसार ही नहीं, राज्य के हर इलाके की सीवरेज और सड़क व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं ताकि नागरिकों को उत्तम गुणवत्ता की सुविधाएं मिल सके.
मंत्री ने भाजपा के संगठन को लेकर भी महत्वपूर्ण बयान दिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन को बारीकी से मजबूत करके कार्यकर्ताओं का सम्मान करने वाली पार्टी है. इसी को देखते हुए सांगठनिक प्रक्रिया जारी है. हिसार बड़ा जिला है और इसमें सात विधानसभा सीटें है, जिसे देखते हुए पार्टी ने हिसार जिले को दो भागों में बांटकर दो जिला अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत हिसार जिले में हिसार, आदमपुर, नलवा व उकलाना की चार विधानसभाओं का एक सांगठनिक जिला होगा जबकि बरवाला, हांसी और नारनौंद को मिलाकर हांसी सांगठनिक जिला होगा. उन्होंने कहा कि इससे संगठन का कार्य सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी.
गंगवा ने कांग्रेस के बारे में भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जब निकाय चुनाव की घोषणा हुई थी, तब कहा था कि कांग्रेस जीरो पर आउट होगी, और यह सच साबित हुआ. कांग्रेस की हालत इस समय बहुत नाजुक हो चुकी है और किसी भी निकाय चुनाव में उनकी जीत नहीं हुई. कांग्रेस का अब कोई भविष्य नहीं है.
मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हिसार निगम चुनाव में भाजपा उम्मीदवार प्रवीण पोपली लगभग 65 हजार मतों से चुनाव जीते हैं, जो ऐतिहासिक जीत है. इसके अलावा 20 में 17 पार्षद भी भाजपा के जीते हैं, जो एक रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि यह सब केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा भाजपा के प्रति जनता के विश्वास का परिणाम है.
अंत में, मंत्री रणबीर गंगवा ने कांग्रेस सांसद जयप्रकाश को लेकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश को अपना इस्तीफा तैयार रखना चाहिए क्योंकि जब हवाई अड्डे से उड़ान शुरू होगी, तब उन्होंने कहा था कि वे इस्तीफा दे देंगे. अब जब केंद्र सरकार ने हवाई अड्डे के लिए लाइसेंस जारी कर दिया है तो जयप्रकाश को अपना इस्तीफा तैयार रखना चाहिए.
–
एकेएस/