फातोर्डा, 5 नवंबर . बेहतरीन फॉर्म में चल रही दो टीमें एफसी गोवा और पंजाब एफसी बुधवार को शाम 7:30 बजे फातोर्डा स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में भिड़ेंगी.
एफसी गोवा का आत्मविश्वास :
एफसी गोवा ने बेंगलुरू एफसी पर 3-0 की शानदार जीत के साथ चार घरेलू मैचों में जीत से अपनी दूरी को समाप्त किया. लिहाजा, गौर्स इस मैच में नए आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे. वहीं, पंजाब एफसी भी जबर्दस्त फॉर्म में है, वो पांच मैचों में चार जीत और एक हार से 12 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है. इस दौरान उसे एकमात्र हार 18 अक्टूबर 2024 को बेंगलुरू एफसी से मिली थी.
गौर्स को क्या अलग बनाता है?
बॉक्स के अंदर घातक: गौर्स ने आईएसएल 2024-25 में 18-यार्ड बॉक्स के अंदर से 12 गोल किए हैं, जो इस अवधि में सबसे ज्यादा हैं. उनमें से आर्मंडो सादिकु (6) और बोरा हेरारा (4) ने 10 गोल दागे हैं.
गेंद वापस पाने में माहिर: गौर्स ने पिछले मैच में 16 हाई टर्नओवर (विपक्ष के गोल के 40 मीटर के भीतर गेंद को वापस जीतना) अपने नाम किए, जो सभी टीम में सबसे ज्यादा है.
पंजाब एफसी की शानदार फॉर्म
हालिया जीत: पंजाब एफसी ने पिछले पांच मुकाबलों में चार जीत हासिल करके शानदार शुरुआत की है. इस दौरान बेंगलुरू एफसी के साथ उसका एकमात्र मैच था, जिसमें वो गोल करने में विफल रही थी.
रचनात्मकता: पंजाब एफसी ने प्रति मैच तीन बड़े मौके बनाए हैं, जो सभी टीम में सबसे अधिक है. इस सीजन में उनके नौ गोलों में से आठ उपरोक्त मौकों से आए हैं.
आमने-सामने :
दोनों टीमों के बीच आईएसएल में अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें एफसी गोवा एक बार जीती है जबकि पंजाब एफसी के खिलाफ उसे जीत की दरकार है. एक मैच ड्रा रहा.
कोच कॉर्नर
“कोचों को सकारात्मक होने की जरूरत”
एफसी गोवा के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्क्वेज ने कहा कि वह खेल के परिणाम की परवाह किए बिना सकारात्मक बने रहना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा, “बतौर कोच मेरा अनुभव है कि यदि टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो आप बहुत नकारात्मक या निराशावादी नहीं हो सकते. बेशक, आप क्रोधित हो सकते हैं, लेकिन मुझे शीर्ष टीमों और निचली टीमों (तालिका में) के बीच बहुत अंतर नहीं दिखता है.”
“हम उन्हें अपने हिसाब से खेलने के लिए मजबूर करेंगे”
पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पैनागियोटिस दिलमपेरिस एफसी गोवा के गेमप्ले के साथ तालमेल बिठाने को लेकर अधिक चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनकी टीम आगामी मैच में गौर्स को खेल शैली में बदलाव करने के लिए मजबूर करेगी. उन्होंने कहा, “हम उनके (एफसी गोवा की खेल शैली) के साथ तालमेल नहीं बिठाएंगे. हम अपने हिसाब से खेलने के लिए दबाव डालेंगे. हमें केवल इस बात की परवाह है कि दूसरी टीमें हमारे खिलाफ कैसे खेलती हैं.”
प्रमुख खिलाड़ी और उपलब्धियां
पंजाब एफसी और एफसी गोवा दोनों ही अपने भरोसेमंद स्ट्राइकरों, यानी लुका माजसेन और अरमांडो सादिकु पर निर्भर होंगे, जिन्होंने आईएसएल 2024-25 में क्रमशः हर 30.3 और 71 मिनट में एक गोल किया है. सादिकु ने लगातार छह मैचों में गोल किए हैं.
आकाश सांगवान ने इस सीजन में एफसी गोवा के लिए 40 क्रॉस किए हैं, जो लीग में सभी खिलाड़ियों में सबसे अधिक है. उन्होंने क्रॉस के जरिये दो गोल में सहायता दी हैं.
पंजाब एफसी के एज़ेकिएल विडाल ने इस सीजन में 13 मौके बनाए हैं, जो अब तक गोल में सहायता नहीं दे पाए सभी खिलाड़ियों में सबसे अधिक मौके हैं.
–
आरआर/