झांसी, 28 अगस्त . बुंदेलखंड के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में होने जा रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश और दुनिया के अर्थ विशेषज्ञों का जमावड़ा रहेगा. इस आयोजन का पोस्टर और अर्थशास्त्र संस्थान का लोगो जारी कर दिया गया है.
विश्वविद्यालय की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि अर्थशास्त्र और वित्त संस्थान के तत्वावधान में टिकाऊ भविष्य में सामाजिक विज्ञान और मानविकी के योगदान विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2 से 4 नवंबर को होने जा रहा है. इसमें दुनिया के अनेक देशों के अर्थशास्त्री और आर्थिक विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे.
विश्वविद्यालय के सभाकक्ष में कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का पोस्टर और अर्थशास्त्र संस्थान का लोगो भी जारी किया.
संस्थान के प्रो. सीबी सिंह ने बताया कि अर्थशास्त्र और वित्त संस्थान ने शिक्षा की गुणवत्ता और शोध के स्तर को बढ़ाने के लिए दुनिया के चार महत्वपूर्ण संस्थानों के साथ करार पर हस्ताक्षर किया है.
इसी कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पाण्डेय ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया.
कुलपति प्रो. पाण्डेय ने कहा कि सभी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय विविध कार्यक्रम होते रहेंगे. उन्होंने सभी विद्यार्थियों से रचनात्मक गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेने का आह्वान किया.
–
एसएनपी