पटना, 1 जनवरी . बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी बुधवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस क्रम में उनके आवास पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा है. लोग उनसे मिलकर नए वर्ष और जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद के विधायक मुकेश रौशन पहुंचे और उन्हें नए साल एवं जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
राजद विधायक ने कहा कि उन्होंने राबड़ी देवी को जन्मदिन और नए वर्ष की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. दावा करते हुए उन्होंने कहा कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
इसके अलावा भी बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पहुंच रहे हैं और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस मौके पर मिठाईयां भी बांटी जा रही है.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव ने भी पत्नी की शुभकामनाएं दी हैं. उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं हमने दे दी हैं.
राबड़ी देवी का जन्म 1955 में गोपालगंज में हुआ था. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी 25 जुलाई 1997 को बिहार की मुख्यमंत्री उस समय बनी जब बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में उनके पति को जेल जाना पड़ा था.
राबड़ी देवी ने तीन कार्यकाल में मुख्यमंत्री पद सम्भाला. मुख्यमंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल सिर्फ़ 2 साल का रहा. दूसरे और तीसरे कार्यकाल में उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर अपना पाँच साल का कार्यकाल पूरा किया. 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में राबड़ी देवी वैशाली के राघोपुर क्षेत्र से निर्वाचित हुईं.
–
एमएनपी/एएस