किसान संगठनों और सरकार के बीच अच्छी बातचीत हुई, रविवार को अगली बातचीत : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली, 16 फरवरी . केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के मंत्रियों और किसान संगठनों के बीच हुई बातचीत के बारे में बताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने किसान संगठनों को बातचीत का निमंत्रण दिया था, जिस पर वह आए.

उन्होंने कहा कि किसान संगठनों और सरकार के बीच अच्छी बातचीत हुई है. अनुराग ठाकुर ने सरकार और किसान संगठनों के बीच चौथे दौर की बातचीत के लिए भी दिन तय हो जाने की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को किसान संगठनों के साथ अगली बातचीत होगी.

केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि रविवार को भी सरकार और किसान संगठनों के बीच अच्छे वातावरण में बातचीत होगी और इन मुद्दों के हल के लिए हम आगे बढ़ेंगे. उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाने पर पलटवार करते हुए केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए तमाम कामों को गिनाते हुए कहा कि अगर 5-6 मुद्दों को देखा जाए तो खाद, पानी, एमएसपी पर खरीद या फिर बैंकों से ऋण से लेकर मुआवजे तक इन सभी मामलों में मोदी सरकार ने जो काम किया है, वह आज तक किसी सरकार ने नहीं किया.

उन्होंने कहा कि किसान को संपन्न और समृद्ध बनाने के लिए सरकार की ओर से तमाम प्रयास हुए हैं और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागत प्लस 50 प्रतिशत मुआवजा, मोदी सरकार ने ही सुनिश्चित किया है. एक सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है, उन्हें अपने यहां कानून-व्यवस्था बनानी है. उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रदर्शनकारी भी कोई हिंसा, आगजनी या तोड़फोड़ नहीं करेंगे और राज्य सरकार भी आंदोलन शांतिपूर्ण होगा तो वैसा ही व्यवहार करना चाहिए.

एसटीपी/एबीएम