सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादा बनाए रखते हुए सकारात्मक चर्चा हो : सतीश माहना

लखनऊ, 17 फरवरी . उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि बजट सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसमें राज्य सरकार आगामी वित्तीय वर्ष की योजनाओं एवं नीतियों का खाका प्रस्तुत करती है. उन्होंने सभी दलों के नेताओं से अनुरोध किया कि वे सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादा बनाए रखते हुए सकारात्मक चर्चा करें. इस पर सभी दलों के नेताओं ने सदन के संचालन में सहयोग देने का आश्वासन दिया.

विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व सत्र के सुचारू संचालन के लिए सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों से अनुरोध किया कि वे लोकतांत्रिक मर्यादा का पालन करते हुए प्रदेश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सत्ता पक्ष हो, चाहे विपक्ष हो, सभी को सदन में अपनी बात रखने का अधिकार होता है. सदन में सार्थक चर्चा हो, जिससे देश में सकारात्मक संदेश जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सत्र प्रदेश की आर्थिक समृद्धि एवं विकास योजनाओं को गति देने वाला होगा. उन्होंने विपक्ष से सकारात्मक चर्चा की अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रगति को पूरे देश में सराहा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अध्यक्ष सतीश महाना ने उत्तर प्रदेश विधानसभा को नई पहचान दी है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अध्यक्ष के रूप में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने तथा चिरस्मरणीय बनाने का काम किया है. उन्होंने अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व के तीन वर्षों की भांति इस वर्ष भी सदन में सार्थक चर्चा होगी.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां ई-विधान लागू किया गया है, जिससे उत्तर प्रदेश की विधानसभा कार्यवाही की पूरे देश में नई पहचान बनी है.

सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि बजट सत्र में बड़े विभागों पर अलग से विस्तृत चर्चा कराई जाए. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सदन के सुचारू संचालन में अपना पूरा सहयोग देंगे.

विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. विधानसभा और विधान परिषद में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा.

विकेटी/एबीएम