![]()
New Delhi, 30 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस बात का समर्थन किया है कि जब प्रदेश के मुसलमान महागठबंधन को वोट देते हैं तो उनका हक बनता है कि बिहार में एक डिप्टी सीएम मुस्लिम समुदाय से हो.
से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि महागठबंधन की ओर से बिहार में Chief Minister पद का उम्मीदवार यादव समुदाय और निषाद समुदाय से एक उपChief Minister की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में लगभग 18-19 फीसदी मुसलमान हैं और उनके 98 फीसदी वोट इंडिया ब्लॉक गठबंधन को जाएंगे तो फिर एक मुस्लिम उपChief Minister क्यों नहीं होना चाहिए?
उन्होंने कहा कि एक मुसलमान को बिहार का उपChief Minister जरूर बनना चाहिए क्योंकि Government बनाने में वे सबसे बड़े समर्थक हैं और सबसे ज्यादा संख्या में वोट दे रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने दावा किया है कि जो वादे बिहार की जनता से महागठबंधन की ओर से किए गए हैं, Government बनने के बाद वादे पूरे किए जाएंगे.
से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव सीएम पद के उम्मीदवार हैं, Government बनती हैं तो राजद से सीएम बनेगा, लेकिन कांग्रेस के बिना Government नहीं बन सकती है. हमारी Government में भूमिका होगी. कांग्रेस सुनिश्चित करेगी कि सभी वादों को पूरा किया जाए.
राशिद अल्वी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने कर्नाटक, हिमाचल में जनता से चुनाव से पहले किए वादों को Government बनने के बाद पूरा किया, उसी तर्ज पर बिहार में भी वादे पूरे किए जाएंगे.
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिए जाने पर भाजपा द्वारा तंज कसने पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सवाल किया, अगर कोई व्यक्ति अपराधी है तो क्या उसके बेटे को इसकी सजा मिलनी चाहिए. क्या शहाबुद्दीन का बेटा अपराधी है? भारतीय जनता पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए कि उनके उपChief Minister सम्राट चौधरी पर कितने आपराधिक मामले हैं. भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए कि आपके 26 सांसदों पर आपराधिक मामले हैं.
कांग्रेस नेता ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का बचाव करते हुए कहा कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो विधायक बनेंगे. भाजपा ने उन्हें Chief Minister बना दिया, जिन पर आपराधिक मामले थे. अल्वी ने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं मारते.
–
डीकेएम/वीसी