ठाणे : ट्रांसजेंडर्स में भी मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह

ठाणे, 17 अप्रैल . लोकतंत्र के महापर्व के आगाज होने में अब कुछ घंटे शेष रह गए हैं. चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. महाराष्ट्र के ठाणे में इस बार महिला और पुरुष के अलावा ट्रांसजेंडर भी बड़ी संख्या में मतदान करने जा रहे हैं.

पहले ट्रांसजेंडर्स को मतदान करने की इजाजत नहीं थी, लेकिन साल 2019 के चुनाव में इस परिपाटी में बड़ा परिवर्तन करते हुए ट्रांसजेंडर्स के लिए भी मतदान की राह प्रशस्त की गई. इसके बाद देखा गया कि बड़ी संख्या में 2019 के आम चुनाव में ट्रांसजेंडर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, शुरू में 918 मतदाता पंजीकृत थे. पांच साल बाद 2019 में यह संख्या दोगुनी होकर 2,086 हो गई. 4 अप्रैल 2023 तक राज्य के कुल मतदाताओं में 5 हजार 617 थर्ड जेंडर वोटर हैं. इस बार ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा ठाणे जिले में दर्ज की गई है. ठाणे जिले में 1 हजार 288 थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत किए गए हैं. मुंबई उपनगर में 812 और पुणे में 726 मतदाताओं का पंजीकरण हो चुका है. इस साल 2024 में अलग अलग जिले में 45 से अधिक थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत किए गए हैं.

2014 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ट्रांसजेंडर्स को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने का मौका मिला था, जिसके बाद मतदान को लेकर उनमें काफी जोश दिखाई दे रहा है. ठाणे में 20 मई को मतदान होंगे, जिसे आमतौर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गढ़ बताया जाता है. ऐसे में यहां ट्रांसजेंडर की भूमिका अहम हो जाती है.

एसएचके/