मंडी, 9 दिसंबर . हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस द्वारा जश्न मनाने की खबरों पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने निराशा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इन दो साल में ऐसा कुछ नहीं किया जिसका जश्न मनाया जाए.
उन्होंने से कहा, “हिमाचल प्रदेश सरकार का दो साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. प्रदेश में अभी तक सबसे ज्यादा निकम्मी सरकार यदि कोई रही तो वह यह सरकार है. इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. हिमाचल प्रदेश नीलाम होने की कगार पर आ गया है. हिमाचल प्रदेश के युवाओं को वादा किया गया था कि सरकार बनने पर हर साल पांच लाख नौकरियां दी जाएंगी. कांग्रेस सरकार बनने के बाद यहां के युवाओं को एक भी नौकरी अभी तक नहीं दी गई है. प्रदेश में जनसरोकार के सारे काम ठप पड़े हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि वह जन विरोधी हिमाचल सरकार का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे. 7 दिसंबर से हम जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “हमारे इस विरोध प्रदर्शन में लोग बड़े ही जोश के साथ इसका हिस्सा बन रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की जनता वर्तमान कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है. मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि यहां कांग्रेस सरकार चारों ओर फेल हुई है. वह लोग जश्न मना रहे हैं तो किस बात का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने राज्य में 10 गारंटी दी थीं, वे भी नहीं पूरी हुई हैं. कांग्रेस सरकार झूठी बातें करके राज्य के लोगों को गुमराह कर रही है, उसका पर्दाफाश करना बहुत जरूरी है. इसलिए भाजपा ने तय किया है कि जन आंदोलन के रूप में हम लोगों के बीच जाकर अपनी बात कहेंगे. हम इस निकम्मी सरकार को हटा कर ही दम लेंगे. इन लोगों ने कोई काम नहीं किया है. सिर्फ लोगों को धोखा दिया है.”
–
पीएसएम/एकेजे