सत्र में नहीं है एक भी प्रश्नकाल, नहीं तो केजरीवाल के भ्रष्टाचार हो जाएंगे उजागर : विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 9 मार्च . दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि बजट सत्र में कोई भी प्रश्न काल नहीं हैं. अगर प्रश्न काल होता तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को उजागर किया जाता.

उन्होंने कहा कि एक महीने के सत्र में कोई प्रश्नकाल नहीं है. यह सिर्फ उनका डर है कि (दिल्ली के सीएम) अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष को सदन में बोलने का मौका दिया जाएगा तो आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार उजागर हो जाएंगे. बहुत ही अजीब स्थिति है सदन में. कोई भी प्रश्न काल नहीं है. लगभग 20 दिन तक विपक्ष के सदस्य सदन से बाहर हैं. अदालत से आदेश लेकर आते हैं और फिर आर्टिकल 280 के जरिए विपक्ष की आवाज दबा दी जाती है.

भाजपा नेता ने आगे कहा कि विपक्षी नेताओं को बोलने का मौका ही नहीं दिया जाता. उसके बाद जो बजट की चर्चा पांच दिनों से चल रही थी, उसमें एक भी विपक्ष के सदस्य को भाग नहीं लेने दिया गया. ऐसा कहीं नहीं होता है कि आप 80 हजार करोड़ का बजट ला रहे हैं और विपक्ष के लोगों को बोलने का अधिकार भी नहीं है.

पीकेटी/एबीएम