![]()
पूर्णिया, 5 नवंबर . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम बार-बार कहते हैं कि सीएम पद रिक्त नहीं है, इसलिए किसी घोषणा की कोई आवश्यकता नहीं है. जब कोई पद रिक्त नहीं होगा तो हम संवैधानिक रूप से नीतीश कुमार को फिर से सीएम नियुक्त करेंगे.
दिलीप जायसवाल ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो अपना परिवार नहीं संभाल सकते, वे बिहार संभालने के बारे में सोच भी नहीं सकते. उन्होंने कहा कि उनमें जिस तरह के आंतरिक विवाद और फूट है, उससे पता चलता है कि वे समाज का नेतृत्व करने में असमर्थ हैं. यही स्थिति उनके परिवार, उनकी पार्टी और यहां तक कि महागठबंधन के भीतर भी है.
भाजपा नेता ने कहा कि उनमें परिवार और पार्टी में भी वैचारिक मतभेद हैं. महागठबंधन में सीट शेयरिंग और सीएम फेस की घोषणा में जिस तरह का माहौल रहा है, उससे सिद्ध होता है कि ये लोग कभी एक साथ होकर नहीं चल सकते. ऐसे में बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि वो फिर से दो-तिहाई बहुमत से एनडीए की Government बनाने जा रही है.
इससे पहले उन्होंने कहा कि बिहार में जारी इन सभी Political उठापठक को बिहार की जनता अच्छे से देख रही है. इन सभी लोगों को आगामी चुनाव में जरूर माकूल जवाब मिलेगा. अब ये लोग बिहार की जनता को किसी भी कीमत पर बेवकूफ नहीं बना पाएंगे. प्रदेश की जनता अपने लोकतांत्रिक अधिकारों को लेकर पूरी तरह से जागरूक है.
भाजपा नेता जायसवाल ने उन सभी अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें यह कहा जा रहा था कि तेजप्रताप यादव की एनडीए से बात चल रही है. दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया कि हमारी उनसे किसी भी प्रकार की बातचीत मौजूदा समय में नहीं चल रही है. अगर उन्होंने हाल ही में इस संबंध में किसी भी प्रकार का बयान दिया होगा तो निश्चित तौर पर उसमें उनका व्यक्तिगत हित निहित होगा, जिस पर मैं किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता मन बना चुकी है कि राज्य में फिर से एनडीए की Government बनानी है.
–
एमएस/डीकेपी