पांच देश रत्न मार्ग से कोई छेड़छाड़ नहीं, केवल छवि खराब करने की कोशिश : शक्ति यादव

पटना, 24 अक्टूबर . राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा हाल ही में खाली किए गए सरकारी बंगले से कथित तौर पर चोरी के आरोपों पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 5 देश रत्न मार्ग में, किसी प्रकार का कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है. जिस रूप में 5 देश रत्न मार्ग मिला था, वह बिल्कुल उसी रूप में है, हर चीज उसी रूप में है, लेकिन भारतीय जनता ने इस मामले में सियासत करने की कोशिश की. भाजपा का आरोप निराधार है. बिना किसी वजह के तेजस्वी यादव की छवि खराब करने की कोशिश की गई. तेजस्वी यादव अपने कर्तव्यों से कभी चूकते वाले नेता नहीं है. अगर कोई कुछ गलत करेगा तो, उसे परिणाम भुगतना पड़ेगा.

इस बंगले में पहले राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रहा करते थे, लेकिन अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें यह बंगला खाली करना पड़ा. इसके बाद, सम्राट चौधरी को यह बंगला दिया गया. बीते दिनों इस बंगले को लेकर खूब राजनीतिक बवाल देखने को मिला, जब तेजस्वी यादव पर यह आरोप लगे कि वह बंगले का सारा सामान अपने साथ ले गए. राजद ने इन आरोपों को घटिया राजनीति से प्रेरित बताया था.

एकेएस/