जीएसटी स्लैब में मामूली कमी से जनता को कोई खास राहत नहीं : दीपक बैज

रायपुर, 4 सितंबर . छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र की मोदी Government पर तीखा हमला बोलते हुए GST को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुरू से ही GST को लेकर चेतावनी देते रहे हैं कि यह आम जनता और उद्योगों के लिए नुकसानदायक है.

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि 11 साल तक जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने के बाद अब केंद्र Government को महंगाई की समस्या याद आई है, लेकिन GST स्लैब में मामूली कमी से जनता को कोई खास राहत नहीं मिलने वाली.

बैज ने कहा, “राहुल गांधी ने GST को गब्बर सिंह टैक्स कहा था, और यह सच साबित हुआ. इस टैक्स ने कई छोटे-बड़े उद्योगों को बर्बाद कर दिया, व्यापारियों को परेशान किया और महंगाई को चरम पर पहुंचा दिया. Government ने GST स्लैब में मामूली बदलाव कर जनता को राहत देने का ढोंग किया है, लेकिन यह नाकाफी है.”

उन्होंने सवाल उठाया कि Government पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में कमी क्यों नहीं कर रही, जो आम जनता की सबसे बड़ी जरूरत है. केंद्र Government का यह कदम बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए डैमेज कंट्रोल की कोशिश मात्र है, लेकिन यह जनता को भ्रमित करने से ज्यादा कुछ नहीं. 11 साल तक जनता को लूटने के बाद अब Government की यह दिखावटी कोशिश कोई फायदा नहीं पहुंचाएगी. बिहार में जनता सब समझ रही है और वहां डैमेज कंट्रोल नहीं हो पाएगा.”

दीपक बैज ने यह भी आरोप लगाया कि GST लागू होने के बाद से छोटे व्यापारी और मध्यम वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा, “महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. GST की जटिल संरचना और भारी-भरकम टैक्स ने उद्योगों को बंद होने के कगार पर ला दिया. Government को चाहिए कि वह पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाए और टैक्स में भारी कटौती करे, ताकि जनता को वास्तविक राहत मिल सके.”

उन्होंने केंद्र Government से मांग की कि वह GST को और सरल बनाए, ताकि छोटे व्यापारियों और आम जनता पर बोझ कम हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही जनता के हित में आवाज उठाती रही है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. जनता से मेरी अपील है की वह Government की दिखावटी नीतियों को समझे और इन्हें सबक सिखाने का काम करे.

एकेएस/जीकेटी