हरियाणा में बिजली की कोई कमी नहीं : अनिल विज

पानीपत, 14 जून . हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने Saturday को कहा कि राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं है. जल्द ही तीन जिलों में नए बिजली प्लांट लगने वाले हैं.

अनिल विज पानीपत स्काईलार्क पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में बिजली की कोई कमी नहीं है, पीक सीजन में भी 16,000 मेगावाट की जरूरत होती है जो हमारे पास है. यमुनानगर में अभी हाल ही में प्लांट लगाया गया है और इसके बाद हिसार और पानीपत में दो प्लांट लगाने की योजना बना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अगर आप सिस्टम की बात कर रहे हैं तो आधा सिस्टम तो मेरे नाम से ही ठीक हो जाता है. बिजली की सप्लाई में ओवरलोडिंग की वजह से समस्या आती है. मैंने अपनी पहली मीटिंग में ही ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के आदेश दिए थे. यह काम बहुत तेजी से हुआ. मैंने एसीएस को आदेश दिया है कि हर क्षेत्र के अधिकारी से हिसाब लें कि किस क्षेत्र में किस वजह से कितनी देर के लिए बिजली गई. अगर कारण जायज हुआ तो मैं छोड़ दूंगा, अन्यथा अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

Chief Minister नायब सिंह सैनी को पंजाब में पानी चोर कहे जाने पर अनिल विज ने कहा कि राजनीति करनी चाहिए, लेकिन सीमा को नहीं भूलना चाहिए. हरियाणा का पानी किसने रोका है. Supreme court के आदेश के बाद भी पंजाब पानी रोक रहा है, तो पानी चोर कौन हुआ. हमारे खेत सूख रहे हैं और पंजाब का पानी पाकिस्तान जा रहा है. केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ हुई सिंधु जल संधि रद्द कर दी है. वही पानी हम अपने खेतों तक लाने की कोशिश कर रहे हैं.

Ahmedabad विमान हादसे पर उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. इतने लोग मर गए. हमारे एक पूर्व Chief Minister भी इस घटना का शिकार हो गए. इससे बड़ी त्रासदी हो नहीं सकती. ब्लैक बॉक्स मिल गया है. जांच हो रही है. इससे हर चीज साफ होगी.

कांग्रेस के राज्य संगठन पर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों का होना जरूरी है. मुझे खुशी है कि कांग्रेस संगठन में बदलाव हो रहा है.

पीएके/एकेजे