अपराधी की कोई जाति नहीं होती, वह अपराधी ही होता है : वीडी शर्मा

भोपाल, 30 अगस्त . मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुक्रवार को कहा है कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती, वह अपराधी ही होता है. कोई किसी भी जाति का होगा, गलत करेगा तो कार्रवाई होगी. वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह छतरपुर वाली घटना पर चुप रही, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व क्यों नहीं बोला. कांग्रेस के खून में तृष्टिकरण है, हमारे खून में नहीं.

वीडी शर्मा भोपाल में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कड़े फैसले लेते हैं, इसलिए कांग्रेस घबरा गई है. कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ नेता सस्ती लोकप्रियता के लिए घूम रहे हैं. जनता कांग्रेस के बारे में सब जानती है, इसलिए उसे बाहर का रास्ता दिखाया है.

उन्होंने कहा कि जय हिंद बोलने के लिए कोई कानून नहीं है. आप किसी को जय हिंद बोलने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं. लेकिन, जय हिंद बोलने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए.

बंगाल वाले मामले पर उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस भी बंगाल की उस बहन के लिए आंदोलन करती, तो देश के लोगों को लगता कि वह भी देश के लिए कुछ सोचती है.

बता दें कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को उग्र होते देख, मध्य प्रदेश पुलिस ने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों और आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, लाठीचार्ज और वाटर कैनन का उपयोग कर मोहन सरकार दलितों और आदिवास‍ियों पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं के विरुद्ध कांग्रेस की आवाज दबाना चाहती है, लेकिन जनता की ये आवाज दबेगी नहीं.

डीकेएम/