बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य में फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं : चिराग पासवान

पटना, 2 दिसंबर . केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य में फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. इससे न केवल किसानों की आय बढ़ेगी, बल्कि कुशल बिहारी प्रवासियों की घर वापसी से राज्य की अपार संभावनाएं खुलेंगी.

पटना में आयोजित फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर्स मीट में आए निवेशकों को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आज देश के ब्रांड को दुनिया में पहुंचाने की जरूरत है. ऐसा नहीं कि हम यह नहीं कर सकते हैं, यह काबिलियत हमारे में है कि अपनी जरूरतों को पूरा कर दुनिया की जरूरतों को भी पूरा कर सकें.

उन्होंने कहा कि एक बिहारी होने के नाते बिहार हमारी प्राथमिकता में हैं. बिहार में फूड प्रोसेसिंग की अपार संभावनाएं हैं. यहां लीची, केला, मखाना उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र में निवेश न केवल राज्य की कृषि उत्पादकता को बढ़ाएगा, बल्कि किसानों की आय में वृद्धि और मूल्य संवर्धन के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगा. ऐसे प्रयास राज्य को आर्थिक रूप से समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुणवत्ता और सुरक्षा के साथ, बिहार फूड प्रोसेसिंग का हब बनने को तैयार है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक लक्ष्य के साथ कार्य कर रहे हैं. जब हमारा देश आजादी की सौवीं वर्षगांठ मना रहा होगा, तब 2047 में भारत एक विकसित देश होगा. इसके लिए जरूरी है कि देश का हर राज्य विकसित बने.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीईओ राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की, जिसमें बिहार में निवेश आकर्षित करने के लिए नीतियों को सशक्त बनाने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. निवेशकों को आश्वस्त किया गया कि डबल इंजन सरकार बिहार की अपार संभावनाओं को साकार करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है. बिहार को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम में बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा भी उपस्थित रहे.

एमएनपी/