![]()
Patna, 29 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले Political पार्टियां जमीनी स्तर पर सक्रिय हो गई हैं और अपनी जीत का दावा कर रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में जल्द ही महागठबंधन की Government बनने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि अगर गलती से एनडीए को बहुमत मिला तो नीतीश कुमार सीएम नहीं बनाए जाएंगे.
कन्हैया कुमार ने दावा किया कि इस बार बिहार में बदलाव की बयार बह रही है और जनता परिवर्तन के मूड में है. उन्होंने कहा कि आशा है कि 14 नवंबर को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो बिहार में एक नई Government बनेगी जो युवाओं को रोजगार देगी और प्रदेश से पलायन की समस्या को खत्म करेगी.
कन्हैया ने आगे कहा कि नई Government कानून-व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर काम करेगी और डबल इंजन की Government द्वारा की गई तबाही से राज्य को बाहर निकालेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में सुख, शांति और समृद्धि की स्थिति को फिर से बहाल किया जाएगा.
कन्हैया कुमार ने से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जेडीयू को भाजपा ही परास्त कर रही है. उन्होंने दावा किया कि अगर गलती से भी एनडीए को बहुमत मिला, तो नीतीश कुमार Chief Minister नहीं बन पाएंगे. कन्हैया ने कहा कि नीतीश कुमार का वही हाल होगा, जो Maharashtra में एकनाथ शिंदे हुआ. उन्हें अगर किसी से डरना चाहिए तो भाजपा से.
विधानसभा चुनाव न लड़ने के सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहा कि केवल चुनाव लड़ना ही जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारियां सौंपी हैं, वह उनका ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं.
कन्हैया कुमार ने बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव प्रचार की शुरुआत के मौके पर राहुल गांधी केवल चुनाव के समय ही नहीं, बल्कि चुनाव से पहले भी बिहार आते रहे हैं और चुनाव के बाद भी प्रदेश के लोगों के बीच रहेंगे.
–
एएसएच/डीकेपी