हिमाचल सीएम की पत्नी की सीट पर कांटे की टक्कर

शिमला, 13 जुलाई . हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा उपचुनाव में कांटे की टक्कर है. यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव मैदान में हैं. शनिवार को छठे दौर की मतगणना के रुझान के मुताबिक वो मामूली अंतर से आगे चल रही हैं.

हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर भी कांग्रेस आगे चल रही है. कमलेश ठाकुर भाजपा के उम्मीदवार होशियार सिंह से 1,815 वोटों से आगे चल रही हैं.

मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर कांगड़ा जिले के देहरा से पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.

बुधवार को देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर 70.7 प्रतिशत मतदान हुआ था.

यह उपचुनाव निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के चलते हुआ.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने देहरा में धुंआधार प्रचार किया था. उधर होशियार सिंह 2022 में लगातार दूसरी बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में यहां से जीत चुके हैं.

बता दें कि भाजपा ने संसदीय चुनाव में सभी चार सीटें जीती थी. इसने विधानसभा उपचुनाव में नालागढ़ से केएल ठाकुर और हमीरपुर से आशीष शर्मा को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला कांग्रेस के हरदीप बावा और पुष्पेंद्र वर्मा से है.

केएल ठाकुर और आशीष शर्मा दोनों निर्दलीय विधायक थे और भाजपा में शामिल हो गए थे.

/