गठबंधन में जितने छेद उससे ज्‍यादा मतभेद : मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली, 9 जनवरी . दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को निशाने पर लिया. कहा, “गठबंधन में जितने छेद हैं उससे ज्‍यादा उनमें मतभेद हैं. छेद को रफू करने के चक्‍कर में वह खुद ही रफूचक्कर हो जाएंगे.”

इंडी गठबंधन के बारे में मुख्तार अब्बास नकवी ने से बात की. उन्‍होंने कहा, झाड़ू का झाड़ बुरी तरह से खस्ताहाल है. लोगों को विकास के सपने दिखाने वाले खुद महलों में रह रहे है.

उन्‍होंने आप पर तंज कसते हुए कहा, ”आम आदमी पार्टी चाहे कितनी ही पार्टियों का सपोर्ट ले ले. मगर उसे अब दिल्‍ली की जनता का हिसाब ब्‍याज समेत देना होगा.”

नकवी ने गठबंधन को कमजोर बताया. बोले, ”गठबंधन में जितने छेद हैं उससे ज्‍यादा उनमें मतभेद हैं. छेद को रफू करने के चक्‍कर में वह खुद ही रफूचक्कर हो जाएंगे. जहां तक कांग्रेस पार्टी का बात है तो ऐसा कोई नहीं है जिसे काग्रेस पार्टी ने ठगा न हो. कांग्रेस की सोच हमेशा से परिवारवाद की रही है इसलिए कांग्रेस किसी भी गठबंधन में खड़ी होगी वह गठबंधन के लिए बोझ ही होगी. सबके सामने एक आवाज में बात करने वाले गठबंधन के लोग पीछे से एक दूसरे की टांग खींचते हैं.”

योगी आदित्यनाथ के बयान और उत्तर प्रदेश मे हो रहे सर्वे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”आज देश में सात लाख से ज्‍यादा धार्मिक स्थल मस्जिद हैं, उन सब पर तो कोई दावा नहीं कर रहा है. कुछ है जो विवादों के घेरे में है, उसका समाधान होना चाहिए. मैं मानता हूं कि इस चीज का सद्भाव के साथ समाधान किया जाना चाहिए. बातचीत के साथ इसे सुलझाया जाना चाहिए.”

बता दें क‍ि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को एक ही चरण में होगा. नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा. चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही दिल्ली में चुनाव ‘आदर्श आचार संहिता’ लागू हो गई है, जिसके तहत सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता और चुनावी रैलियों के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य है.

एमकेएस/केआर