पटना . मंत्री तेजप्रताप यादव के सरकारी अावास 3 स्ट्रैंड रोड से 5 लाख के सामान की चोरी हाे गई है. चाेरी का अाराेप वृंदावन से अाए दीपक कुमार समेत छह कलाकाराें पर है. उनपर मंत्री काे फाेन कर जानमाल की क्षति पहुंचाने की धमकी देने का भी अाराेप है. चाेरी की यह घटना 9 मार्च की रात की है.
इस बाबत तेजप्रताप के निजी सहायक मिसाल सिन्हा ने सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया है. हालांकि दर्ज केस में यह नहीं लिखा है कि किस-किस सामान की चाेरी हुई है. मिसाल ने दर्ज केस में लिखा है कि होली के माैके पर वृंदावन के दीपक और उसके पांच साथियों को कला प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था. वे लोग नौ मार्च की रात मंत्री के आवास में ही ठहरे थे.
इसी दौरान उन लोगों ने 5 लाख के सामान की चोरी कर ली. 10 मार्च की सुबह चोरी की जानकारी हुई तो दीपक को फोन कर पूछा गया. इस पर दीपक और उसके साथी मंत्री के मोबाइल नंबर पर लगातार धमकी दे रहे हैं. इधर, नामजद अाराेपी दीपक से जब उसके माेबाइल नंबर पर बात की गई ताे उसने कहा कि अाराेप निराधार है. मंत्री की गाड़ी से ही पटना जंक्शन तक अाए थे. थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
