Friday , 31 March 2023

सूने मकान में चोरी, दूसरी बार बनाया निशाना

उदयपुर . अम्बामाता थाना क्षेत्र के हर्षनगर रामपुरा स्थित सूने मकान में चोरी हो गई. चोरों ने इस मकान को दूसरी बार निशाना बनाया है. पुलिस ने बताया कि हर्षनगर रामपुरा निवासी रामचन्द्र प्रजापत ने मामला दर्ज कराया. इसमें बताया कि परिवार बिछीवाड़ा गया हुआ था. सूने मकान का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और 20 हजार रुपए चुरा लिए. पूर्व में वर्ष 2019 में भी इस मकान में चोरी हुई थी, जिसमें चोर 15 तोला सोने, एक किलो चांदी के जेवर और 50 हजार रुपए ले गए थे.

Check Also

बीमारी दूर होने की मन्नत मांगने गए थे,आई मौत:एम्बुलेंस हादसे ने परिवार खत्म किया, बचे 5 साल के पोते को गोद में लेकर संभाल रहे दादा

गुरुवार को कोटा kota के गुमानपुरा फ्लाईओवर पर हुए एंबुलेंस हादसे ने कापरेन के पीपल्दा …