Thursday , 30 March 2023

सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट डालने का आरोपी गिरफ्तार:पकड़े जाने पर पुलिस से झगड़ा करने लगा युवक

चूरू . ऑपरेशन क्लीन के तहत सोशल मीडिया पर भड़काऊ और धमकी भरी पोस्ट डालने के एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर शाम गिरफ्तार किया है. आरोपी पकड़े जाने के बाद पुलिस से झगड़ा करने लगे.

डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि शहर के वार्ड 27 निवासी फहद थीम (25) ने सोशल मीडिया पर एक धमकी भरी पोस्ट डाली थी. जिस पर पुलिस ने उसे ऐसी पोस्ट नहीं डालने के लिए पाबंद किया, लेकिन युवक फहद थीम इस बात को लेकर पुलिस टीम से झगड़ा करने लगा. पुलिस के द्वारा काफी बार समझाने पर भी युवक नहीं माना. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी बुरड़क ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक की सोशल मीडिया अकाउंट की गहनता से जांच की जा रही है. युवक के सोशल मीडिया अकाउंट में मिलने वाले आपत्तिजनक पोस्ट को हटाकर उस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. डीएसपी बुरड़क ने बताया कि पुलिस की साइबर टीम लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है. ऐसी पोस्ट करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …