Thursday , 30 March 2023

अस्पताल में सीनियर डॉक्टर से मारपीट; युवक दवाईयां मांग रहा था, मेडिकल स्टोर से लेने के लिए कहा तो मारने लगा

जयपुर Jaipur .

विद्याधर नगर स्थित न्यूरो केयर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के डॉयरेक्टर डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया हैं. 57 वर्षीय डॉक्टर एनसी पूनिया की ओर से विद्याधर नगर थाने में प्रदीप पुत्र श्याम लाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जो सीकर के गांव कामवाडा रिंगस में रहता है.

विद्याधर नगर थाने के एएसआई कर्णसिंह ने बताया- डॉक्टर एनसी पूनिया ने रिपोर्ट दी है कि 13 फरवरी को वह अपने हॉस्पिटल में मरीजों को देख रहे थे. उस समय प्रदीप अंदर आया तो मैने उसका चैकअप करके दवाई लिख दी. वह कहने लगा मुझे दवाईयां दे दो. मेडिकल स्टोर से दवाईयां लेने के लिए कहा. मेरे साथ गाली ग्लौच करने लग गया.

टेबिल पर रखी टार्च से मारने लगा. इससे मेरे हाथ पर चोट लग गई. प्रदीप बार-बार धमकी दे रहा था कि तुझे जान से मार दूंगा. डॉक्टर की रिपोर्ट पर विद्याधर नगर थाना पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …