Tuesday , 21 March 2023

युवक ने फांसी का फंदा लगाकर किया सुसाइड; मृतक गाड़ी चलाने का करता था काम

बाड़मेर . किराए के घर में रहे युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. आसपास के लोगों ने फंदे से लटका देखकर पुलिस को सूचना दी. घटना बाड़मेर शहर के रामनगर शिवकर रोड की है. जानकारी मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों ने युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की रिपोर्ट दी है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. जांच भी शुरू कर दी है.

मृतक जुंझाराम.

पुलिस के अनुसार लखवारा गांव (चौहटन) निवासी जुंझाराम (30) पुत्र गुमनाराम बीते कई सालों से बाड़मेर शहर के रामनगर शिवकर रोड किराए के मकान में रहता है. शनिवार को सुबह करीब 11-12 बजे घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. आसपास के लोगों ने जुंझाराम को बुलाने के लिए गए तो कमरे में फंदे से लटक रहा था. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक के चाचा केसराराम पुत्र कुंभाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि जुंझाराम का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. इसके चलते उसने फांसी का फंदा लगा दिया.

हेड कांस्टेबल ओंकारराम के मुताबिक मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मृतक गाड़ी चलाता था

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गाड़ी चलाने का काम करता था. मृतक की शादी चार-पांच साल पहले हुई थी. इसके एक बेटा व एक बेटी भी है. ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक बीते एक माह से गांव नहीं गया था.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …