New Delhi, 11 अक्टूबर . दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने Saturday को ‘इमरजेंसी के 50 वर्ष’ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए आपातकाल के दौर को याद किया और नई पीढ़ी को इसके बारे में जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि आपातकाल के उस काले अध्याय को भूलना नहीं चाहिए, जब संविधान और लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी. भाजपा इस इतिहास को हमेशा जीवित रखेगी ताकि युवा पीढ़ी लोकतंत्र के मूल्यों को समझे. Prime Minister Narendra Modi ने विभिन्न मंचों पर इस मुद्दे को उठाया है और संविधान दिवस मनाकर इसके महत्व को रेखांकित किया है.
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि आपातकाल का दौर भारतीय लोकतंत्र के लिए एक सबक है. मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे इतिहास के इस हिस्से को समझें और संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पहचानें.
वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली में ग्रीन पटाखों के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि Supreme court ने ग्रीन पटाखों से संबंधित मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है और दिल्लीवासियों को उम्मीद है कि इस बार दिवाली पर ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति मिलेगी.
उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि Supreme court का फैसला दिल्लीवासियों के हक में होगा, जिससे वे इस बार दिवाली पूरे उत्साह के साथ मना सकेंगे. हमारी Government का भी यही प्रयास है कि दिल्लीवासी पर्यावरण के साथ-साथ अपनी परंपराओं का भी सम्मान करें.”
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली Government ने स्पष्ट कर दिया है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए. Supreme court ने भी संकेत दिए हैं कि ग्रीन पटाखों के उपयोग को लेकर कुछ छूट दी जा सकती है. पर्यावरण और परंपराओं के बीच संतुलन बनाए रखना जरूरी है. हमारी दिल्लीवासियों से अपील है कि वे Supreme court के फैसले का सम्मान करें और पर्यावरण के प्रति जागरूक रहें.
उन्होंने कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार दिल्लीवासी पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन पटाखों के साथ दिवाली का त्योहार धूमधाम से मना पाएंगे.”
–
एकेएस/वीसी