‘योगी सरकार भयमुक्त समाज की कल्पना को साकार कर रही’, शूटरों के एनकाउंटर पर बोले दिशा पाटनी के पिता

बरेली, 18 सितंबर . Actress दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने आवास पर फायरिंग केस में शामिल आरोपियों के एनकाउंटर के बाद Chief Minister योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है. उन्होंने Chief Minister आभार व्यक्त किया और राज्य Government की सराहना की.

रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं अपनी और अपने परिवार की ओर से उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करता हूं. जैसा कि उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था, उन्होंने अपराधियों को ढूंढ निकाला और कड़ी कार्रवाई की. बरेली Police ने यह वीडियो शेयर किया है.

अपने संदेश में जगदीश पाटनी ने आगे कहा, “मैंने Chief Minister योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उन्हें धन्यवाद दिया, क्योंकि उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश Government और Police भयमुक्त समाज की परिकल्पना को पूरी तरह साकार कर रही है.”

गाजियाबाद Police ने Wednesday को दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई गोलीबारी में शामिल शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया. वे गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी के पास गोलीबारी में घायल हो गए थे. मुठभेड़ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह एनकाउंटर दिल्ली Police स्पेशल सेल, यूपी एसटीएफ और Haryana एसटीएफ ने एक संयुक्त अभियान के तहत किया.

शूटरों की पहचान Haryana के रोहतक निवासी रविंद्र और सोनीपत निवासी अरुण के रूप में हुई. ये दोनों रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग के सक्रिय सदस्य थे.

Actress के घर के बाहर गोलीबारी 12 सितंबर को सुबह करीब 3.45 बजे हुई थी. मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावरों ने उस आवास पर लगभग 8-10 राउंड फायरिंग की, जहां पाटनी के पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पटानी, उनकी मां और उनकी बहन खुशबू पाटनी रहती थीं.

इस घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने तत्काल खुलासे और कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

डीसीएच/