दुनिया जानती है कि गणित के आविष्कारक कौन थे? शमा मोहम्मद को हासिल करना चाहिए ज्ञान : गिरिराज सिंह

पटना, 9 मार्च . कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने दावा किया कि इस्लाम ने दुनिया को गणित दिया है. उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को ज्ञान की कमी हो तो उसकी मूर्खता पर क्या बोला जाए.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि गणित को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए. दुनिया जानती है कि गणित के आविष्कारक कौन थे. मैं उन्हें (कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद) यही कहूंगा कि पहले उन्हें ज्ञान हासिल करना चाहिए कि गणित किसने दिया. वह इस मुद्दे पर बहस कर सकती हैं. साथ ही उन्हें सबूत भी पेश करना चाहिए.”

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा था, “राजनीति में इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं है और सारे मजहब में बहुत बड़े-बड़े गणितज्ञ हुए हैं. इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है.”

दरअसल, शमा मोहम्मद ने हाल ही में दावा किया था कि गणित को मानवता के लिए इस्लाम के माध्यम से पेश किया गया था.

इससे पहले उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर टिप्पणी की थी. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रोहित शर्मा को “मोटा खिलाड़ी” और “अप्रभावी कप्तान” कहा था. उन्होंने लिखा था, “रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के रूप में बहुत मोटे हैं! वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से, वह भारत के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं.”

शमा मोहम्मद के इस बयान की क्रिकेटरों से लेकर राजनेताओं तक ने निंदा की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी थी और इसे पार्टी का नहीं, बल्कि अपना निजी बयान बताया था.

एफएम//