उत्तर प्रदेश में बह रही विकास की बयार, इससे दुनिया का प्रदेश पर बढ़ रहा भरोसा : मोहसिन रजा

लखनऊ, 25 सितंबर . यूपी के ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में यूपी का सबसे बड़ा ट्रेड शो चल रहा है. यह इस ट्रेड शो का दूसरा संस्करण है. भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहसिन रजा ने इस ट्रेड शो के आयोजन के लिए राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है.

उन्होंने से खास बातचीत में कहा, “ग्रेटर नोएडा में चल रहे ट्रेड शो में कई उद्योगपति भाग ले रहे हैं. यह योगी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है. 2017 से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उद्यमी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यह योगी सरकार का इकबाल है. इन्वेस्टर समिट 2018 और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2022 के बाद, उद्यमियों का विश्वास बढ़ा है. उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है. यहां विकास की बयार बह रही है. यहां सभी उद्योगपतियों, व्यापारियों और नौजवानों को सुरक्षित माहौल मिल रहा है.”

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों नौजवानों को रोजगार मिल रहा है. महिलाओं का भी उत्तर प्रदेश की ओर रुझान बढ़ा है. प्रदेश में 2017 से पहले ने आप सुरक्षित थे, न हम सुरक्षित थे, न हमारी माताएं बहनें सुरक्षित थीं. उत्तर प्रदेश में हुए परिवर्तन को पूरे विश्व में देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश इतना बड़ा राज्य है कि वैश्विक स्तर पर दुनिया का सबसे बड़ा छठा देश बन सकता है.

भाजपा नेता ने कहा क‍ि उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए बहुत काम किया. मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी जी ने उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का काम किया है. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और प्रदेश तरक्‍की की राह पर आगे बढ़ेगा. इसका क्रेडिट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है. उन्होंने ही देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है. नोएडा में इस ट्रेड शो से देशवासियों को बहुत फायदा होगा. मैं इस ट्रेड शो को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान से जोड़ कर देखता हूं. इससे पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों में विश्वास है. हम इस विश्वास को टूटने नहीं देंगे.

पीएसएम/