फर्रुखाबाद | एक निरीक्षक ने होली पर छुट्टी के लिए आवेदन किया है. एप्लीकेशन में निरीक्षक ने लिखा कि साहब, पत्नी पिछले 22 सालों से होली पर मायके नहीं गई है. इस बार उसे मायके लेकर जाना है. कृपया करके 10 दिनों की छुट्टी दी जाए.” निरीक्षक ने त्योहार की लीव के लिए एसपी कार्यालय में एप्लीकेशन भेजा. ये अनोखा पत्र देखकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने संज्ञान लिया. उन्होंने निरीक्षक की दस दिन नहीं, बल्कि 5 दिनों की छुट्टी को अप्रूव किया है. पुलिस के जवान का ये एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. बता दें कि होली के त्योहार पर पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं है. त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस खासी चौकन्नी रहती है. इसी कारण अधिकांश पुलिस कर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिए जाते हैं. लेकिन पुलिस विभाग के ने अपनी ऐसी समस्या बताकर दस दिन का अवकाश मांगा.
Check Also
देर रात झोपड़ी में लगी आग, माता-पिता और 3 बच्चों की जलकर मौत
कानपुर . देहात में एक झोपड़ी में आग लगने से माता-पिता और तीन बच्चों की …