रोहतक, 2 जुलाई . Haryana Government में मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर निश्चिंत रहने और देश की सेना पर भरोसा रखने की अपील की है, जिनका पराक्रम हाल ही में दुनिया ने देखा है.
कष्ट निवारण समिति की बैठक में हिस्सा लेने रोहतक पहुंचे कृष्ण लाल पंवार ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए लोगों से बिना किसी भय के अमरनाथ यात्रा में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उपGovernor ने अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाया कि भारतीय सेना की ताकत पूरी दुनिया देख चुकी है, इसलिए यात्रा के दौरान किसी को डरने की जरूरत नहीं है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब से Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की कमान संभाली है, तब से India निरंतर प्रगति कर रहा है. इस मजबूत नेतृत्व के कारण लोग अमरनाथ यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले जत्थे के साथ बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया, जिसे पूरी दुनिया ने देखा. इस घटना से आतंकवादियों को सबक मिल चुका है. लेकिन, इसके बावजूद सेना हर जगह कड़ी नजर रख रही है, ताकि यात्रा पूरी तरह सुरक्षित रहे.
उन्होंने जोर देकर कहा कि Prime Minister मोदी और गृह मंत्री शाह के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और हर नागरिक को इस पर पूरा भरोसा है. मौजूदा Government की नीतियों और सुरक्षा व्यवस्था के कारण देशवासियों को भरोसा है कि वे सुरक्षित हैं. यह भरोसा ही लोगों को अमरनाथ यात्रा के लिए प्रेरित कर रहा है.
–
एसएचके/एकेजे