पूरे देश ने की पहलगाम आतंकी घटना की निंदा : सकीना इटू

चंडीगढ़, 26 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर की मंत्री सकीना इटू ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ वह गलत हुआ और इस आतंकी हमले को लेकर पूरे देश ने इसकी निंदा की है.

शनिवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान सकीना इटू ने कहा कि पहलगाम घटना को लेकर जम्मू- कश्मीर के सभी लोगों ने दुख जताया है. वे अपने घरों से बाहर निकले, कैंडल मार्च निकाला और इसके खिलाफ आवाज उठाई. इस तरह से निर्दोष लोगों को मारना या गोली मारना हमारा मजहब इसकी इजाजत नहीं देता है. इस्लाम में किसी का कत्ल करना किसी भी सूरत में जायज नहीं है. एक इंसान का कत्ल करना पूरी इंसानियत का कत्ल होता है. इसलिए, गलत को गलत कहा जाएगा, इसे किसी भी सूरत में सही नहीं कहा जा सकता है. पहलगाम की घटना गलत हुई है. देशभर से टूरिस्ट जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं. जो घटना हुई, नहीं होनी चाहिए. यह गलत है.

दूसरी ओर सकीना इटू ने कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि यहां-वहां कुछ छोटी-मोटी बहसें हुईं, लेकिन कोई बड़ी बात नहीं हुई. ऐसी बातें आम तौर पर होती रहती हैं. लेकिन, उसमें आपस में ही सुलझा लिया. छात्र थोड़े घबराए हुए हैं, मैंने छात्रों से मुलाकात की है. पुलिस से भी बात हुई है. मैंने मुख्य सचिव और गृह सचिव से भी मुलाकात की. इन चर्चाओं के बाद, मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छी प्रतिक्रिया दी है और पुलिस सक्रिय है तथा स्थिति पर नजर रखे हुए है.

सकीना इटू ने कहा क‍ि हमेशा कुछ तत्व होते हैं, जो शांति भंग करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हमने छात्रों को आश्वस्त किया है कि प्रशासन उनके साथ है और पुलिस उनकी मदद के लिए मौजूद है. मैंने पुलिस से भी कहा है कि कोई तत्व अगर शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. जो बच्चे कश्मीर पढ़ने के लिए आते हैं, उनका क्या कसूर है. वह तो यहां पर पढ़ने के लिए आते हैं.

डीकेएम/