Kanpur, 9 सितंबर . Kanpur में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिसके कारण सदर तहसील के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी आ गया है, इससे ग्रामीणों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर जाना पड़ा है. लोग अपने साथ अपने पशुओं को भी लेकर सुरक्षित जगहों की ओर जा रहे हैं.
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, वित्त एवं राजस्व, विवेक चतुर्वेदी ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया है. यहां से, हम इसे सुखलागंज में गेज का उपयोग करके मापते हैं, जहां हमारा चेतावनी स्तर 113 मीटर है. वर्तमान में, गंगा का स्तर चेतावनी स्तर से ऊपर है.”
उन्होंने कहा कि परिणामस्वरूप, हमारे मुख्य क्षेत्र के कुछ गांव प्रभावित हुए हैं, और इनमें से कुछ गांवों में पानी घुस गया है. परिणामस्वरूप, कुछ परिवार हमारे राहत शिविरों में आ गए हैं, जो अब पूरी तरह से कार्यात्मक हैं.
बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. सीएमओ और तहसील की टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं ताकि ग्रामीणों को हरसंभव मदद मिल सके. बाढ़ को देखते हुए 34 चौकी बनाई गई है.
उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं, जिसमें पीने का साफ पानी, भोजन, रहने के लिए सुरक्षित जगह, बायो टॉयलेट और पशुओं के लिए चारा और आश्रय शामिल है.
एडीएम ने ग्रामीणों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी चीज की कमी महसूस हो, तो वे मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करें ताकि उनकी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके. बाढ़ राहत चौकियों पर अधिकारी और बचाव दल लगातार तैनात हैं.
वहीं प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाकों की निगरानी ट्रैक्टर, नावों और स्टीमर बोट से लगातार की जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.
प्रशासन का कहना है कि वे हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
–
सार्थक/जीकेटी