जम्मू, 24 मार्च . वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. विधेयक पर विपक्ष के विरोध के बीच भाजपा विधायक और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक जरूर पास होगा.
सुनील शर्मा ने से बात करते हुए कहा, “वक्फ (संशोधन) विधेयक को संसद में पेश किया जाएगा और इसके बाद उस पर चर्चा भी होगी. अगर किसी को कोई दिक्कत होगी तो उस पर सदन में बहस की जाएगी, उसके बाद ही बिल पास होगा. मुझे नहीं लगता है कि इस बिल पर जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का कोई रोल होगा.”
सुनील शर्मा ने हीरानगर मुठभेड़ पर कहा, “एक तरफ पाकिस्तान खुद अपनी भूमि के अंदर ही आतंकवाद की ज्वाला में लिपट चुका है और दूसरी तरफ वे (पाकिस्तान) यहां घुसपैठ करके आतंकवादी भेजने का प्रयास कर रहे हैं. हीरानगर के सान्याल गांव में जो घटना सामने आई है, उसके बाद हमारी सिक्योरिटी फोर्स सर्च अभियान चला रही है और लगातार वहां पर डटी हुई है. मेरा ऐसा मानना है कि पाकिस्तान ने खुद के लिए खाई खोद रखी है और उसकी रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया. मगर हमारी सिक्योरिटी फोर्स चाक चौबंद है और अलर्ट मोड पर आतंकवादियों को दफन करने का काम करेगी.”
उन्होंने आगे कहा, “जम्मू-कश्मीर में जब से नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनी है, तब से वे पाकिस्तान की गाथा गा रहे हैं. वे कभी उनके साथ बात करने की वकालत करते हैं, तो कभी किसी और तरीके से पाकिस्तान का बोलबाला करते हैं. इसी वजह से ऐसी घटनाएं सामने आती हैं.”
इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने से बात करते हुए कहा था, ” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर विकास के रास्ते पर चल पड़ा है और इसमें कोई संदेह नहीं है. साल 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद आतंकवाद को करारा झटका लगा है. जम्मू-कश्मीर में स्थानीय स्तर पर आतंकियों की भर्ती खत्म हुई है और विदेशी आतंकियों पर भी कार्रवाई हो रही है.”
–
एफएम/