वक्फ संशोधन बिल आज की जरूरत, इसमें पारदर्शिता बरतनी चाहिए : शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े

मुंबई, 26 मार्च . वक्फ संशोधन विधेयक का मुद्दा इन दिनों गरमाया हुआ है. कई मुस्लिम संगठन इसका विरोध कर रहे हैं और विधेयक के लागू होने पर देशव्यापी प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं. इस बीच, शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने बुधवार को समाचार एजेंसी से बात करते हुए विधेयक को आज के समय में जरूरी बताया.

कृष्णा हेगड़े ने कहा, “वक्फ संशोधन बिल आज के समय में बहुत जरूरी है. आज वक्फ हमारे देश में जमीन के मालिक के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. अगर कोई किसी जमीन पर अपना हक जताता है और दावा करता है कि कोई किसी जमीन का मालिक है, तो ऐसी स्थिति में उसे दस्तावेज दिखाना पड़ेगा. वक्फ संशोधन बिल की यही मांग है. मुझे लगता है कि यह मांग जायज है और हमारे देश के लिए बहुत जरूरी है.”

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रमजान के महीने में 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को ईदी के रूप में ‘सौगात-ए-मोदी’ किट बांटी जा रही है. शिवसेना प्रवक्ता ने इस पहल की तारीफ करते हुए कहा, “पीएम मोदी की यह पहल सराहनीय है. वह हमेशा ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात करते हैं और इस बार इसी के तर्ज पर उन्होंने देशभर में 35 लाख मुस्लिम परिवारों को लाभ पहुंचाया है. महाराष्ट्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ये किट बांटे जाएंगे. इस पहल में भाजपा और शिवसेना के सभी कार्यकर्ता शामिल हैं.”

‘सौगात-ए-मोदी’ किट को सियासी हथकंडा बताने के विपक्ष बयानों पर कृष्णा हेगड़े ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वोट के लिए ऐसा कुछ करने की जरूरत है. नरेंद्र मोदी पहले ही तीन बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं. उन्होंने देश में इतिहास रचा है. महाराष्ट्र में भी हमें भारी बहुमत से जीत मिल रही है. ऐसे में यह वोट की राजनीति नहीं बल्कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के तर्ज पर लोगों को लाभ पहुंचाना मकसद है.”

एससीएच/एकेजे