दी उदयपुर (Udaipur) अरबन को-ऑपरेटिव बैंक (Bank) लिमिटड ने वर्ष 2021-22 में 750 से 1000 करोड की जमाओं वाली बैंक (Bank) श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर ‘सर्वश्रेष्ठ नागरिक सहकारी बैंक’ का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर राजस्थान (Rajasthan) सहकारिता का नाम अखिल भारतीय स्तर पर गैरवान्वित किया है.
बैंक (Bank) अध्यक्ष तौसीफ हुसैन ने बताया कि सहकारिता में बैंकिंग हेतु जारी भारतीय रिज़र्व बैंक (Bank) के परिपत्रों का संकलन निकालने वाली राष्ट्रीय स्तर की एकमात्र एवं प्रतिष्ठित मेगज़ीन बैंको द्वारा हर वर्ष देश के विभिन्न नागरिक सहकारी बैंकों को उनकी प्रगति एवं कार्यों के आधार पर उन्हें सम्मानित करने हेतु बैंको ब्ल्यू रिबन अवार्ड आयोजित करती है.
इस वर्ष बैंको ब्ल्यू रिबन अवार्ड 2022 का भव्य कार्यक्रम दिनांक 27 फरवरी से 01 मार्च 2023 तक महाबलेश्वर, महाराष्ट्र (Maharashtra) में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नैशनल फेडरेेशन ऑफ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक्स एण्ड क्रेडिट सोसायटीस (NAFCUB)के अध्यक्ष ज्योतीन्द्र मेहता ने कार्यक्रम में सभी का सम्मान किया. एवरशाईन रिज़ोर्ट, महाबलेश्वर, महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुए इस तीन दिवसीय समारोह में बैंक (Bank) की ओर से उपाध्यक्ष अफताब गुल अत्तारी, निदेशक मंडल के आसिफ मसूद शाह, सबीहा ज़री, ज़रीना इक्बाल एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीना मेहमूदा तथा आई टी (IT) मैनेजर नसीम अली ने भाग लिया.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुत्बुद्दीन शेख ने बताया कि इस वर्ष देश की बहुत से नागरिक सहकारी बैंकों ने इस अवार्ड हेतु आवेदन किया था, जिसमें नागरिक बैंक (Bank) श्रेणी में 750 से 1000 करोड की जमाओं में दी उदयपुर (Udaipur) अरबन को-ऑपरेटिव बैंक (Bank) लि. को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित कर देश का सर्वश्रेश्ठ नागरिक सहकारी बैंक (Bank) घोषित किया.
बैंक (Bank) ने वर्ष 2022-23 में बैंकिंग में नई तकनीक के साथ ग्राहकों हेतु कई सुविधाएं प्रारम्भ की जिसमें आईएमपीएस (IMPS), ग्रीन पिन (Green Pin), यूपीआई – भीम एप (UPI – BHIM), भारत बिल पेमेंट सिस्टम, बैंक (Bank) का अपना आईएफएससी (IFSC) आदि प्रमुख है.
बैंकिंग में नई तकनीक का तत्काल प्रयोग करने, नई नई सुविधाओं को कम लागत में प्रारम्भ करने एवं ग्राहकों को सहज सुलभ सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ वर्ष पर्यन्त बैंक (Bank) की प्रगति हेतु लगन एवं कडी मेहनत को सम्मान देते हुए बैंको द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समारोह में सभी बैंकों के प्रतिनिधियों एवं अतिथिगणों के समक्ष दी उदयपुर (Udaipur) अरबन को-ऑपरेटिव बैंक (Bank) लिमिटड को वर्ष 2021-22 में 750 से 1000 करोड की जमाओं वाली बैंक (Bank) श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ नागरिक सहकारी बैंक (Bank) का द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया.