झारखंड में ऐतिहासिक धर्मस्थल श्री बंशीधर नगर में दो दिवसीय राजकीय महोत्सव शुरू, सीएम हेमंत ने किया उद्घाटन

गढ़वा, 19 मार्च . झारखंड के गढ़वा जिला स्थित प्रसिद्ध धर्मस्थल श्री बंशीधर नगर में दो दिवसीय “राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव” बुधवार को शुरू हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोसाई बाग मैदान में इसका उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 183 करोड़ रुपए की योजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री ने महोत्सव के उद्घाटन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा “आज राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल हूं. यह महोत्सव झारखंड की समृद्ध संस्कृति, लोक कला और परंपराओं का प्रतीक है. आप सभी का इस ऐतिहासिक महोत्सव में हार्दिक स्वागत है, जोहार.”

महोत्सव स्थल पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया गया है. ऐसे आयोजन से न सिर्फ हमारी सांस्कृतिक धरोहरों को नई चमक मिलेगी, बल्कि विकास के भी नए आयाम स्थापित होंगे. अब इस राज्य में ऐसे सभी धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि विगत पांच साल में विकास को जो गति दी गई है, उसे 100 गुना बढ़ाने का वादा है.

इस मौके पर पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, विधायक अनंत प्रताप देव सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे.

महोत्सव के औपचारिक उद्घाटन से पूर्व गायत्री शक्तिपीठ से दिव्य पालकी सह शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. पालकी यात्रा में पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप भी शामिल रहे.

श्री बंशीधर मंदिर की ख्याति झारखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार सहित कई राज्यों में है. यहां प्रतिवर्ष विदेशों से भी श्रद्धालु आते हैं. इस मंदिर में 1280 किलोग्राम शुद्ध सोने से निर्मित भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा और अष्टधातु की मां राधिका की प्रतिमा स्थापित है. बांकी नदी के किनारे स्थित इस मंदिर में श्रीकृष्ण की प्रतिमा जमीन में करीब 5 फीट गड़े शेषनाग के फन पर निर्मित 24 पंखुड़‍ियों वाले विशाल कमल पुष्प पर विराजमान है. इस मंदिर से कई ऐतिहासिक कहानियां और किंवदंतियां जुड़ी हैं.

श्री बंशीधर मंदिर क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से पहली बार वर्ष 2017 में राजकीय महोत्सव का आयोजन शुरू किया गया था. कोविड काल के दौरान तीन वर्षों तक यह आयोजन बंद रहा. इस वर्ष दो दिनों तक चलने वाले महोत्सव में पहले दिन राधाकृष्ण झांकी, शंखनाद, कृष्णलीला सहित क्षेत्रीय लोक कलाकारों के कार्यक्रम होंगे. इंडियन आइडल विनर सलमान अली और फाइनलिस्ट पूजा चटर्जी सहित कई कलाकार भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

एसएनसी/