जगदीप धनखड़ के इस्तीफे का सच एक दिन सबके सामने आएगा : सचिन पायलट

टोंक, 24 जुलाई . जगदीप धनखड़ के उपPresident पद से अचानक इस्तीफा देने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि इस्तीफा दिया गया है या लिया गया है.

Rajasthan के टोंक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सवाल यह है कि इस्तीफा दिया गया है या इस्तीफा लिया गया है. कथित रूप से उनकी ओर से लिखे पत्र में बताया गया है कि वह स्वास्थ्य कारणों से अपना पद छोड़ रहे हैं, लेकिन उनकी दिनचर्या और काम करने के तरीके से ऐसा नहीं लगता था कि उन्हें कोई दिक्कत थी. पद से इस्तीफा देने का निर्णय उनका व्यक्तिगत है. मुझे लगता है कि कोई मसला जरूर है, क्योंकि President के बाद उपPresident का पद देश में नंबर दो का है.”

उन्होंने आगे कहा, “भाजपा और केंद्र Government ने हमेशा संवैधानिक संस्थाओं और संवैधानिक पदों का मान-सम्मान नहीं किया है. जिस तरह से इतनी तेजी के साथ यह घटनाक्रम हुआ है, मुझे लगता है कि पर्दे के पीछे कुछ न कुछ हुआ होगा और Government को खुलासा करना चाहिए कि ऐसी कौन सी परिस्थितियां थीं, जिस वजह से उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा. पहले वह गवर्नर थे और फिर बाद में उन्हें उपPresident बनाया. मगर, सवाल यह उठता है कि दाल में कुछ काला जरूर है. आज नहीं तो कल इस बात का खुलासा जरूर होगा कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया. देश का किसान भाजपा से सवाल कर रहा है कि पहले उन्हें उपPresident बनाया और अब बेइज्जत किया.”

India के 14वें उपPresident जगदीप धनखड़ ने बीते Monday को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए उपPresident पद से इस्तीफा दे दिया था. President द्रौपदी मुर्मू को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा था कि वह स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं.

इसके बाद President द्रौपदी मुर्मू ने Tuesday को उपPresident पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था.

एफएम/