
सीकर जिले के दातारामगढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात तेज रफ़्तार के एक ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था की ट्रक की टक्कर से दोनों बाइक सवार व्यक्ति कई फीट दूर जाकर गिरे. घटना की सूचना मिलने पर दातारामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को एम्बुलेंस के जरिए दातारामगढ़ सीएचसी में रखवाया गया.
दातारामगढ़ थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना रेनवाल-दातारामगढ़ मार्ग पर बावड़ी बस स्टैंड के नजदीक हुई है. बाइक सवार दो व्यक्ति खाचरियावास की तरफ से बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. इसी दौरान रामगढ़ मोड़ खाचरियावास की तरफ जा रहे एक तेज रफ़्तार के ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान सुनील धौलासरी व रिछपाल बधाल के रुप में हुई है. वहीं ट्रक चालक मौके पर ट्रक खड़ा करके फरार हो गया.
घटना की सूचना पर दातारामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए शवों को दातारामगढ़ की सीएचसी में रखवा दिया है.आज दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. वहीं ट्रक को जप्त कर लिया गया है. जिसके नंबरों के आधार पर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.