दिल्ली प्रीमियर लीग: दिल्ली में शुरू होगा टी20 क्रिकेट का रोमांच

नई दिल्ली, 2 अगस्त . दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के प्रमुख रोहन जेटली और भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अगस्त के दूसरे हाफ में शुरू होने वाली दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के पहले सीजन के बारे में बात की. रोहन जेटली इस लीग के अध्यक्ष भी हैं.

इस टी20 लीग में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के मैच होंगे और टूर्नामेंट का आयोजन अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. लीग के लिए फ्रेंचाइजी की नीलामी पिछले रविवार को हुई थी, जिसमें छह पुरुष टीमों की कुल 49.65 करोड़ रुपए में बिक्री हुई थी.

रोहन जेटली ने बताया कि इस लीग में खेलने के लिए उन्होंने भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत से भी बात की है. उन्होंने लीग में भाग लेने का वादा किया है, लेकिन यह उनकी उपलब्धता और राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पर निर्भर करता है. इसके अलावा, नवदीप सिंह और हर्षित राणा भी लीग में खेलेंगे.

लीग के ब्रांड एंबेसडर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लीग को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया और कहा कि यह युवा क्रिकेटरों के लिए एक सुनहरा मौका है.

इस अवसर पर वीरेंद्र सहवाग से टेस्ट क्रिकेट की तुलना में टी20 की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “क्रिकेट में इस समय तीन फॉर्मेट हैं. तीनों जरूरी हैं. आज हर बच्चा इंडिया के साथ आईपीएल में भी खेलना चाहता है, क्योंकि यह छोटा फॉर्मेट है, मैच जल्दी खत्म हो जाता है, और शायद यह बच्चों को आसान लगता है. सहवाग ने कहा कि अगर उनके बेटे को दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलने के लिए चुना गया तो वह भी इसमें हिस्सा लेंगे.”

सहवाग ने यह भी कहा कि अगर वह 2024 में 18 साल के होते, तो उनका असली फोकस क्रिकेट खेलने पर होता, चाहे वह कोई भी फॉर्मेट हो. क्योंकि दिन के अंत में आपको खेल का आनंद लेना होता है. बिना अपने खेल का लुत्फ उठाए, आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं.

इसी बीच, रोहन जेटली ने बताया कि जल्द ही दिल्ली प्रीमियर लीग में प्लेइंग कंडीशन, नियम आदि से जुड़ा डाटा शेयर किया जाएगा. जैसे-जैसे लीग ग्रो करेगी, वैसे-वैसे टीमों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि, हम इस लीग को जितना संभव हो सके, आईपीएल की तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आपको स्टेडियम के वातावरण से ही इसका अंदाजा लग जाएगा. हम चाहते हैं अधिक से अधिक लोग स्टेडियम में मैच देखने आएं, इसके लिए टिकटों की कीमत भी बहुत कम रखी जाएगी.

डीपीएल के पहले सीजन में कुल 40 मैच होंगे, जिसमें पुरुष वर्ग में 33 और महिला वर्ग में 7 मैच होंगे. इसमें वेस्ट दिल्ली लायंस, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टारज, पुरानी दिल्ली-6, दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स नाम की छह फ्रेंचाइजी शामिल होंगी.

डीपीएल के मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर होगी.

एएस/