राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गृह विभाग में एसआई पदों पर भर्ती के लिए जारी इंटरव्यू का तीसरा चरण शुक्रवार को पूरा हो जाएगा. इस भर्ती के इंटरव्यू का चौथा चरण 13 मार्च से शुरू होगा.
आयोग द्वारा तीसरा चरण 20 फरवरी से शुरू किया गया था. गुरुवार को भी दो सत्रों में इंटरव्यू किए गए. प्रदेश के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे. आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक चौथा चरण होली के बाद 13 मार्च से शुरू होगा. यह चरण 17 मार्च तक चलेगा. अगले चरण का कार्यक्रम आयोग जल्द जारी करेगा.
1076 के इंटरव्यू होंगे पूरे
आयोग द्वारा प्रथम व द्वितीय चरण में 576 अभ्यर्थियों के साक्षात्कारों का आयोजन किया जा चुका है. वर्तमान में तृतीय चरण के तहत 500 अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 3 मार्च 2023 तक किया जा रहा है. इस तरह से तीसरे चरण की समाप्ति पर कुल 1076 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पूरे हो जाएंगे.
