महिला टीम की दृढ़ता, कौशल और अदम्य साहस ने देश को अपार गौरव दिलाया: उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन

New Delhi, 3 नवंबर . नवी Mumbai के डीवाई पाटिल स्टेडियम में Sunday को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 52 रन से जीत दर्ज कर विश्व क्रिकेट की नई चैंपियन बनी. India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई. उपPresident समेत कई नेताओं ने जीत की बधाई दी.

उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई. यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि और देश के लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि हरमनप्रीत कौर के प्रेरणादायक नेतृत्व में हमारी क्रिकेटरों ने अपना पहला विश्व कप खिताब जीता है. शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन ने India को यह यादगार जीत दिलाई. हमारी महिला टीम की दृढ़ता, कौशल और अदम्य साहस ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है और देश को अपार गौरव दिलाया है.

Maharashtra के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह India की महिला योद्धाओं की ऐतिहासिक जीत है. पूरा खेल शानदार रहा. आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीतने पर हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई. यह ऐतिहासिक जीत उनके साहस, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का प्रमाण है. आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है और लाखों युवा सपने देखने वालों को ऊंचे लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित किया है. आगे और भी कई उपलब्धियां हासिल करने के लिए शुभकामनाएं. हर खिलाड़ी पर गर्व है.

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि चैंपियन! महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल में शानदार जीत के लिए हमारी अद्भुत ब्लू गर्ल्स को हार्दिक बधाई! आपके साहस, जुनून और टीम भावना ने देश को गौरवान्वित किया है और India भर के अनगिनत युवा सपने देखने वालों को प्रेरित किया है. यह भारतीय क्रिकेट के लिए वाकई एक सुनहरा पल है.

Madhya Pradesh के सीएम मोहन यादव ने कहा कि बेटियों ने लहराया India का परचम. आईसीसी महिला विश्व कप-2025 India के नाम कर मां भारती को गौरवान्वित करने वाली महिला टीम की खिलाड़ियों को बधाई एवं हार्दिक अभिनंदन. यह विजय ‘नए भारत’ की नारी शक्ति की नई उड़ान है. जय हो.

Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि क्या ही गर्व का क्षण है. हमारी महिलाओं ने इतिहास रच दिया है और करोड़ों दिलों को छुआ है. आपके साहस, धैर्य और शालीनता ने India को गौरवान्वित किया है और अनगिनत युवा लड़कियों को निडर होकर सपने देखने के लिए प्रेरित किया है. आपने सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं उठाई, आपने एक राष्ट्र का उत्साह बढ़ाया है. जय हिंद.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आज, पूरा देश विश्व कप फाइनल में अपनी महिला खिलाड़ियों की उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस कर रहा है. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने जो संघर्ष और नियंत्रण दिखाया, वह युवा लड़कियों की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा. आपने साबित कर दिया है कि आप शीर्ष स्तर पर एक विश्वस्तरीय टीम हैं और आपने हमें कुछ बेहतरीन पल दिए हैं. आप हमारी हीरो हैं. भविष्य में और भी बड़ी जीतें आपका इंतजार कर रही हैं. हम आपके साथ हैं.

आदित्य ठाकरे ने कहा कि विश्व चैंपियन आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम है. सभी खिलाड़ियों और आज पूरे देश को हार्दिक बधाई जिन्होंने यह मैच देखा और जीत तक तालियां बजाईं.

डीकेपी/